ऑपरेशन निस्तार

OP Nistar

प्रश्न-हाल ही में ‘ऑपरेशन निस्तार’ के तहत किस देश में स्थित सोकोत्रा द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को सफलतापूर्वक निकाला गया?
(a) सोमालिया
(b) यमन
(c) बहरीन
(d) जावा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 3 जून, 2018 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ‘ऑपरेशन निस्तार’ के तहत यमन स्थित सोकोत्रा द्वीप में फंसे 38 भारतीयों को सफलतापूर्वक निकाला गया।
  • यह ऑपरेशन भारतीय नौसेना जहाज सुनयना द्वारा किया गया था।
  • यह ऑपरेशन मानवतावादी सहायता और आपदा राहत अभ्यास (HADR) के एक हिस्से के रूप में किया गया था।
  • गौरतलब है कि चक्रवात तूफान मेकेनु के कारण 38 भारतीय सोकोत्रा द्वीप में विगत 10 दिनों से फंसे हुए थे।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179730#