ओआईसी सम्मेलन में फिलिस्तीन की राजधानी घोषित

OIC declares East Jerusalem as Palestinian capital

प्रश्न-हाल ही में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) का आयोजन कहां किया गया?
(a) दोहा
(b) इस्तांबुल
(c) दुबई
(d) ओमान
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 13 दिसंबर, 2017 को इस्तांबुल, तुर्की में आयोजित इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC-Organisation of Islamic Cooperation) शिखर सममेलन के दौरान सदस्य देशों द्वारा पूर्वी येरूशलम को फिलिस्तीन की राजधानी घोषित किया गया।
  • यह घोषणा इस संगठन के सदस्य देशों द्वारा हाल ही में अमेरिका द्वारा येरूशलम को इस्राइल की राजधानी की मान्यता प्रदान करने के प्रत्युत्तर में की गई है।
  • आम बैठक में सभी 57 सदस्य देशों ने अमेरिका के इस निर्णय को खारिज कर दिया।
  • इस शिखर सम्मेलन का आयोजन तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने किया।
  • सम्मेलन में तुर्की ने अमेरिकी फैसले का प्रबल विरोध किया जो कि अमेरिका नीत नाटो का सदस्य देश है।

संबंधित लिंक
http://www.aljazeera.com/news/2017/12/oic-leaders-reject-trump-decision-jerusalem-171213095417995.html
http://www.mfa.gov.tr/islam-isbirligi-teskilati-islam-zirvesi-konferansi-olaganustu-toplantisi-istanbulda-duzenlendi.en.mfa
http://www.mfa.gov.tr/site_media/html/oic-extraordinary-summit-istanbul-declaration-on-freedom-for-al-quds.pdf