काची खेड़ा

Haryana govt to carry out excavation at Garhi Patti

प्रश्न-काची खेड़ा पुरातात्विक स्थल किस राज्य में स्थित है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) हरियाणा
(c)कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 11 मई, 2017 को हरियाणा सरकार द्वारा पलवल जिले में स्थित काची खेड़ा में खुदाई का काम करने का निर्णय किया गया।
  • काची खेड़ा पुरातात्विक स्थल गढ़ी पट्टी गांव में यमुना नदी के बायें तट पर स्थित है।
  • इस स्थल को पंजाब प्राचीन एवं ऐतिहासिक स्मारक और पुरातात्विक स्थल एवं अवशेष अधिनियम, 1964 के तहत राज्य संरक्षित स्थल अधिसूचित किया गया है।
  • इस क्षेत्र के सर्वेक्षण के दौरान पीजीडब्लू (धूसर पर काले और धूसर सफेद से बनी पेटिंग्स) से कुषाण काल (लगभग 1200 बी.सी. से पहली शताब्दी तक) के विभिन्न सांस्कृतिक चरणों में बने चीनी मिट्टी के बर्तन मिले हैं।
  • काची खेड़ा टीले पर बड़ी संख्या में मिट्टी के बर्तनों जैसे फूलदान, कटोरियां, हांडी, नांद आदि के अवशेष तथा ईट संरेखण को देखा जा सकता है।
  • विभाग की योजना वर्ष 2017-18 में इस स्थल की खुदाई करने की है।
  • जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की वंशावली का पता लगाना है।

संबंधित लिंक
http://prharyana.gov.in/erelease.aspx?relid=6793
http://www.dailypioneer.com/state-editions/chandigarh/excavation-in-historical-site-of-kachi-khera–in-the-pipeline.html
http://www.uniindia.com/haryana-to-carry-out-excavation-of-historical-site-of-kachi-khera/states/news/867801.html