कुंडली गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित सड़क मार्ग परियोजना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस वे (ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे) को राष्ट्र को समर्पित किया। इस परियोजना से संबंधित विकल्प में कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे है।
(b) इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 13 किमी. है।
(c) इस परियोजना की निर्माण लागत राशि लगभग 4617.87 करोड़ रुपये है।
(d) यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जिस पर पूर्णतः सौर बिजली का उपयोग किया गया है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 27 मई, 2018 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रतिष्ठित सड़क मार्ग परियोजना कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेस-वे (ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे) को राष्ट्र को समर्पित किया।
  • इस एक्सप्रेस-वे की लंबाई 135 किमी. है।
  • दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव कम करने हेतु भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया गया है।
  • यह एक्सप्रेस-वे राष्ट्रीय राजमार्ग 1 और राष्ट्रीय राजमार्ग 2 को जोड़ता है।
  • इस परियोजना की निर्माण लागत राशि लगभग 4617.87 करोड़ रुपए है।
  • यह देश का पहला एक्सप्रेस-वे है जिस पर पूर्णतः (135 किमी. तक) सौर बिजली का उपयोग किया गया है।
  • अंडरपासों को प्रकाशित करने, वाटर प्लांटों के लिए सौर पंपों के परिचालन हेतु इस एक्सप्रेस-वे पर 4000 किलोवॉट (4 मेगावॉट) की क्षमता के 8 सौर बिजली संयंत्र स्थापित किए गए हैं।
  • इस एक्सप्रेस-वे पर प्रत्येक 500 मीटर पर वर्षा जल संचयन का भी प्रावधान किया गया है तथा पूरे मार्ग पर ड्रिप सिंचाई की भी व्यवस्था है।
  • यह देश का पहला एक्सिस कंट्रोल हाईवे (वाहन जितना सफर करेंगे उतना ही टोल देना होगा) है।
  • इसी दिन प्रधानमंत्री ने इस एक्सप्रेस-वे के नंबर 5 पर सोनीपत जिले के सीमा में एनएचएआई द्वारा निर्मित डिजिटल आर्ट गैलरी का भी उद्घाटन किया।
  • इस एक्सप्रेस वे पर भारतीय संस्कृति एवं विरासत को प्रदर्शित करती स्मारकों की 36 प्रतिकृतियां (इंडिया गेट, गेटवे ऑफ इंडिया, अशोक स्तंभ आदि) भी लगाई गई हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=179570
https://www.narendramodi.in/ta/prime-to-inaugurate-eastern-peripheral-expressway-and-phase-1-of-delhi-meerut-expressway–540221
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72429 http://www.prharyana.gov.in/hi/daesa-kae-parataisathaita-kaundalaigaajaiyaabaadapalavala-ekasaparaesa-vae-isatarana-0
http://www.prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-kahaa-kai-vaesatarana-paeraiphaerala-0
http://www.prharyana.gov.in/hi/paradhaanamantarai-sarai-naraendara-maodai-kala-daesa-kai-sabasae-parataisathaita-sadaka-maaraga