कोरोना केयर बीमा पॉलिसी लांच

PhonePe unveils India’s first Coronavirus Insurance Policy

प्रश्न – हाल ही में किसने को कोरोना केयर बीमा पॉलिसी शुरू करने की घोषणा की है?
(a) गूगल पे
(b) फोन पे
(c) एलआईसी
(d) पॉलिसी बाजार डॉट कॉम
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य

  • अप्रैल 2020 में देश के प्रमुख भुगतान ऐप फोनपे ने बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस के साथ मिलकर कोरोना वायरस हॉस्पिटलाइजेशन बीमा पॉलिसी कोरोना केयर शुरू करने की घोषणा की है
  • फोनपे यूजर्स इस ऐप पर माइ मनी सेक्शन पर जाकर इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं।
  • इस पॉलिसी के निम्न लाभ हैं –
  • इस बीमा पॉलिसी का प्रीमियम ₹156 होगा जिसमें 55 वर्ष से कम उम्र के व्यक्ति के लिए ₹50000 का बीमा कवर दिया जाएगा, जो कोरोना वायरस का उपचार करने वाले सभी अस्पताल के लिए लागू होगा।
  • साथ ही इसके अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने के 30 दिन पहले और बाद के चिकित्सा उपचार से संबंधित खर्चों को भी कवर किया जाएगा।
  • इस पॉलिसी को खरीदने के लिए ग्राहकों को कोई मेडिकल टेस्ट कराने की आवश्यकता नहीं है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.livemint.com/news/india/phonepe-announces-insurance-for-covid-19-treatment-at-rs-156-11585726613473.html