कोविड-19 हेतु इंटरनेट नियंत्रित रोबोट

Chhattisgarh student builds internet controlled robot to attend to patients

प्रश्न- छत्तीसगढ़ के महासमुंद में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के किस छात्र ने डॉक्टरों के स्थान पर रोगियों की देखभाल करने हेतु एक इंटरनेट नियंत्रित रोबोट का निर्माण किया है?
(a) योगेश साहू
(b) संजय अग्रवाल
(c) हेमंत विश्वकर्मा
(d) अनिल जोशी
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य

  • छत्तीसगढ़ के महासमुंद में इंजीनियरिंग अंतिम वर्ष के छात्र योगेश साहू ने डॉक्टरों के स्थान पर रोगियों की देखभाल करने हेतु एक इंटरनेट नियंत्रित रोबोट का निर्माण किया है।
  • इस तकनीक की सहायता से डॉक्टरों को जोखिम से बचाया जा सकता है।
  • यह इंटरनेट द्वारा नियंत्रित रोबोट लोगों के साथ बातचीत भी कर सकता है।
  • इस रोबोट की लागत लगभग ₹5000 है।
  • इस रोबोट को इंटरनेट से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ा जा सकता है और उसे कहीं से भी संचालित किया जा सकता है।
  • यह नया आविष्कार कोविड-19 के विरुद्ध जंग में डॉक्टरों की सहायता करेगा।

लेखक–विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.onlymyhealth.com/covid-19-chhattisgarh-ctudent-built-an-internet-controlled-robot-for-corona-patients-in-hindi-1586383857