क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध

प्रश्न-हाल ही में किस देश के केंद्रीय बैंक ने देश के बैंकों द्वारा बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) कुवैत
(c) ईरान
(d) इराक
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 अप्रैल, 2018 को ईरान के केंद्रीय बैंक ने देश के बैंकों द्वारा बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया।
  • केंद्रीय बैंक द्वारा यह प्रतिबन्ध क्रिप्टोकरेंसी मुद्रा का उपयोग काला धन को वैध बनाने और आतंकवाद को वित्त पोषण हेतु प्रयोग में लाये जाने के कारणों का हवाला देते हुए लगाया गया है।
  • ईरान के केंद्रीय बैंक के अनुसार यह निर्णय सरकार की मनी लांडरिंग कमेटी द्वारा दिसंबर, 2017 में ही लिया गया था, किन्तु इसे अब लागू किया जा रहा है।

संबंधित लिंक
https://www.coinspeaker.com/2018/04/23/iran-central-bank-bans-domestic-banks-using-cryptocurrencies/
http://bitcoinist.com/irans-state-backed-cryptocurrency-project-moving-forward-despite-recent-ban/
https://www.nytimes.com/reuters/2018/04/28/business/28reuters-crypto-currency-iran.html