क्वीन सिरिकीट कप

Queen Sirikit Cup

प्रश्न-37 वें क्वीन सिरिकीट कप-एशिया पेसिफिक महिला गोल्फ टीम चैंपियनशिप कहां आयोजित किया गया?
(a) हांग कांग
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) इंडोनेशिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 37 वां क्वीन सिरिकीट कप-एशिया पैसिफिक महिला गोल्फ टीम चैंपियनशिप प्रतियोगिता 20-22 मई, 2015 के मध्य हांगकांग में संपन्न हुई।
  • टूर्नामेंट के टीम स्पर्धा का खिताब कोरिया ने जीता, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः फिलीपीन्स व न्यूजीलैंड की टीम रहीं।
  • वहीं व्यक्तिगत स्पर्धा में पार्क ह्युन-क्युंगं (कोरिया) प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः जंग इउन सू (कोरिया) व मैरी प्रिंसेज सुपेराल (फिलीपीन्स) रहीं।
  • गौरिका विश्नोई, रिद्धिमा दिलावरी और निष्ठा मदान वाली तीन सदस्यीय भारतीय टीम ने टीम स्पर्धा में 12वां स्थान प्राप्त किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.queensirikitcup.org/QSC2014/
http://www.hkga.com/eng/events/20150520.aspx?p=l
http://www.univarta.com/news/sports/story/64670.html
http://www.vniindia.com/50374