गंगा अधिनियम का प्रारूप तैयार करने के लिए समिति गठित

Committee Constituted to Prepare Draft Ganga Act

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने प्रस्तावित गंगा अधिनियम का प्रारूप तैयार करने के लिए किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया?
(a) न्यायमूर्ति संजय मिश्रा
(b)न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा
(c) न्यायमूर्ति गिरिधर मालवीय
(d)न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 22 जुलाई, 2016 को केंद्र सरकार ने प्रस्तावित गंगा अधिनियम का प्रारूप तैयार करने के लिए न्यायामूर्ति गिरिधर मालवीय (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया।
  • इस समिति के अन्य सदस्यों में वी.के. भसीन, पूर्व सचिव विधायी विभाग, भारत सरकार, प्रो. ए. के. गोसाई, आईआईटी दिल्ली, प्रो. नयन शर्मा आईआईटी रुड़की शामिल हैं।
  • यह समिति गंगा नदी की समग्रता को ध्यान में रखते हुए गंगा अधिनियम का प्रारूप तैयार करेगी।
  • इस प्रस्तावित अधिनियम में नदी की निर्मलता और अविरलता को सुनिश्चित करने के प्रावधान शामिल होंगे।
  • यह समिति इस अधिनियम में गंगा नदी से संबंधित और कोई भी प्रावधान कर सकती है।
  • समिति से कहा गया है कि वह 3 माह के अंदर इस अधिनियम का प्रारूप तैयार करे।
  • आवश्यकता पड़ने पर समिति का कार्यकाल 3 माह और बढ़ाया जा सकता है।
  • गौरतलब है कि न्यायमूर्ति गिरिधर स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र हैं, जो लंबे समय से गंगा संरक्षण अभियान से जुड़े रहे हैं।
  • वे गंगा महासभा के अध्यक्ष भी हैं, जिसकी स्थापना पं. मदन मोहन मालवीय ने की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53167
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147512
http://www.univarta.com/news/india/story/563493.html