छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि राज्य में 5 से अधिक छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों से लाने व ले जाने के लिए छात्रा परिवहन योजना शुरू की जाएगी?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) राजस्थान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 19 मई, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने घोषणा की कि राज्य में पांच से अधिक छात्राओं को शैक्षणिक संस्थानों से लाने व ले जाने के लिए छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना शुरू की जाएगी।
  • इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य छात्राओं को सुरक्षा मुहैया करवाना है।
  • हरियाणा सरकार द्वारा महिलाओं की सुविधा हेतु अलग-अलग जिलों में पुलिस थाना खोला गया है और महिला डेस्क भी स्थापित किए गए हैं।
  • वर्तमान में राज्य में पुलिस में महिलाओं की संख्या 9 प्रतिशत है जबकि पूर्व में यह संख्या केवल 6 प्रतिशत थी।
  • राज्य सरकार द्वारा इसी सत्र में इस संख्या को 10-11 प्रतिशत तक ले जाने का निर्णय किया गया हैं।
  • वर्तमान में राज्य में 131 रूटों पर महिलाओं के लिए बसें संचालित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.khaskhabar.com/local/haryana/chandigarh-news/news-chandigarh-news–student-transportation-scheme-will-be-started-in-haryana–chief-minister-manohar-lal-news-hindi-1-314640-KKN.html
http://www.prharyana.gov.in/hi/haraiyaanaa-kae-maukhayamantarai-sarai-manaohara-laala-nae-aja-ghaosanaa-karatae-haue-kahaa-kai-0