जनजातीय उत्पादों के प्रचार हेतु विपणन और लॉजिस्टिक्स विकास योजना

प्रश्न – 18 अप्रैल‚ 2023 को जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने किस राज्य में ‘पूर्वोत्तर क्षेत्र से जनजातीय उत्पादों के प्रचार हेतु विपणन एवं लॉजिस्टिक्स’ नामक नई योजना का शुभारंभ किया?
(a) असम (b) मणिपुर
(c) सिक्किम (d) त्रिपुरा
उत्तर – (b)

  • यह योजना जनजातीय मामलों के मंत्रालय द्वारा शुरू की गई है।
  • इस योजना के तहत जनजातीय कारीगर प्रारंभिक समझ के साथ समर्थन‚ एकत्रीकरण‚ कौशल और उद्यमिता विकास‚ सोर्सिंग और खरीद‚ विपणन‚ परिवहन और प्रचार के माध्यम से आय के अवसरों का लाभ उठा सकेंगे।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1917747