जम्मू एवं कश्मीर पुनर्गठन विधेयक‚ 2023 एवं आरक्षण विधेयक‚ 2023

प्रश्न – जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक‚ 2023 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए?
(1) इस विधेयक में कश्मीरी प्रवासी समुदाय से दो सदस्यों को नामित करने का प्रावधान है जिसमें एक महिला सदस्य शामिल होंगी।
(2) इस विधेयक में जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सीटों की संख्या 107 से बढ़ाकर 115 करने का प्रावधान किया गया है।
(3) विधेयक के अनुसार‚ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लिए विधानसभा की 25 सीटें आरक्षित की गई हैं।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (1) एवं (2) सही
(b) (1), (2) एवं (3) सही
(c) केवल (1) सही
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – आलोक पाण्डेय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://prsindia.org/billtrack/the-jammu-and-kashmir-reorganisation-amendment-bill-2023