जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के नए मुख्य अंतरिम कोच

प्रश्न-हाल ही में जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का नया मुख्य अंतरिम कोच किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संदीप पाटिल
(b) लालचंद राजपूत
(c) राबिन सिंह
(d) संजय बांगर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 17 मई, 2018 को जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड द्वारा पूर्व भारतीय कोच लालचंद राजपूत को जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम का मुख्य अंतरिम कोच नियुक्त किया गया।
  • इस पद पर वह जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हीथ स्ट्रीक का स्थान ग्रहण करेंगे।
  • हीथ स्ट्रीक को मार्च में टीम के विश्वकप के लिए अर्हता प्राप्त करने में विफल होने के बाद बर्खास्त कर दिया गया था।
  • यह पूर्व भारतीय क्रिकेटर वर्ष 2007 में टी-20 विश्वकप जीतने वाली भारतीय टीम के कोचिंग स्टॉफ में शामिल था।
  • राजपूत ने 2 टेस्ट मैच और 4 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं।
  • वे अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं। वह वर्ष 2016 में अफगानी टीम से जुड़े थे।
  • भारतीय टीम ने जब वर्ष 2007 में पहला टी-20 विश्वकप (कप्तान-महेंद्र सिंह धौनी) जीता था तब राजपूत टीम के मैनेजर थे।
  • पिछले घरेलू सत्र में वह असम के साथ जुड़े थे।

संबंधित लिंक
http://hindi.timesnownews.com/cricket/article/lalchand-rajput-appointed-as-interim-coach-of-zimbabwe-cricket-team/229236
https://www.hindustantimes.com/cricket/lalchand-rajput-appointed-interim-head-coach-of-zimbabwe-cricket-team/story-pkGovUXensL0zT6XmlgqSK.html