‘जीएसटी वेरीफाई’ ऐप लांच

प्रश्न-5 जुलाई, 2018 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने उपभोक्ताओं की हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ ऐप लांच किया। यह ऐप किसके द्वारा विकसित किया गया है?
(a) वी.एन. सरना
(b) एम. रमेश
(c) बी. रघु किरन
(d) दिनेश चंद्रा
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 जुलाई, 2018 को केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए ‘जीएसटी वेरीफाई’ (GST Veriyfy) ऐप लांच किया।
  • बी. रघु किरन, (संयुक्त आयुक्त जीएसटी, हैदराबाद) द्वारा विकसित यह ऐप देश भर में प्रयोग किया जा सकता है।
  • यह एंड्रायड ऐप है जो यह सत्यापित करेगा कि क्या उपभोक्ता से जीएसटी एकत्र करने वाला व्यक्ति इसे एकत्र करने योग्य है या नहीं।
  • यह जीएसटी एकत्र करने वाले व्यक्ति/कंपनी का ब्योरा भी प्रदान करता है।

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/cbic-launches-gst-verify-app-118070500763_1.html
http://www.taxscan.in/govt-launches-gst-verify-app/25489/
http://www.english.metrovaartha.com/news/3529/CBIC-launches-GST–Verify-App-