’टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम’ का सफल परीक्षण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) भारतीय वायुसेना ने हाल ही में एक मालवाहक विमान से ’टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।
(ii) टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम को एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट‚ आगरा (DRDO) द्वारा निर्मित और विकसित किया गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) केवल (i)
(b) केवल (ii)
(c) न तो (i) और न ही (ii)
(d) (i) तथा (ii) दोनों
उत्तर – (d)

टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम का सफल परीक्षण –

  • सितंबर‚ 2023 में भारतीय वायु सेना द्वारा एक मालवाहक विमान से ’टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम’ का सफलतापूर्वक परीक्षण किए जाने की घोषणा की गई।
  • यद्यपि इस प्रणाली की सहायता से 20 टन तक वजनी हथियार‚ उपकरण‚ गोला और बारूद को युद्ध के मैदान में या ऊंचाई वाले दुर्गम स्थानों पर पैराशूट की मदद से सरलतापूर्वक ले जाया अथवा गिराया जा सकता है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य –

  • हेवी ड्रॉप सिस्टम का प्लेटफॉर्म विशेष एल्युमीनियम धातु से बना है।
  • यह प्रणाली आठ मुख्य कैनोपी‚ टीन एक्सटै्रैक्टर पैराशूट और एक ड्रम पैराशूट के साथ-साथ इलेक्ट्रिकल‚ इलेक्ट्रॉनिक और मैकेनिकल सिस्टम और अन्य लैचिंग सहायक उपकरणों से बनी है।
  • ड्रॉप सिस्टम का परीक्षण एरियल डिलीवरी रिसर्च एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट‚ भारतीय सशस्त्र बल और एयरबोर्निक्स डिफेंस एंड स्पेस प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संयुक्त रूप से पूरा किया गया था।
  • भारतीय सशस्त्र बलों में टाइप वी हेवी ड्रॉप सिस्टम को शामिल करने का कार्य प्रगति पर है‚ जिसमें एयरवोर्निक्स डिफेंस एंड स्पेस प्राइवेट लिमिटेड निर्माण हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatoday.in/india/story/indian-air-force-successfully-tests-type-v-heavy-drop-system-declares-it-major-success-2435594-2023-09-14