डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र

Inauguration of Post Office Passport Seva Kendra (POPSK) at Karaikal by EAM

प्रश्न-हाल ही में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (60वां) का उद्घाटन किया?
(a) कराईकल
(b) माहे
(c) यमन
(d) कावास्ती
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 19 जनवरी, 2018 को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कराईकल (पुडुचेरी) में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया।
  • यह सेवा केंद्र ममतांबी मारैयाकयार स्ट्रीट पर स्थित डाकघर के परिसर से कार्य करेगा।
  • यह चेन्नई पासपोर्ट कार्यालय के प्रशासनिक क्षेत्राधिकार के अधीन होगा।
  • कराईकल का डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र पुडुचेरी संघ शासित प्रदेश में कार्यरत पहला डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है।
  • पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का बड़े पैमाने पर विस्तार और व्यापक क्षेत्र कवरेज सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विदेश मंत्रालय और डाक विभाग द्वारा देश के प्रमुख डाकघरों में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थािपत किए जाने का निर्णय किया गया है।
  • पहले दो चरणों में 236 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गई है।
  • 25 जनवरी, 2017 को इस योजना के शुभारंभ के बाद से कराईकल डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र कार्यात्मक होने वाला 60वां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है।
  • शेष 176 डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्रों में पासपोर्ट संबंधी सेवाओं के संचालन हेतु विदेश मंत्रालय और डाक विभाग प्रयासरत है।

संबंधित लिंक
http://mea.gov.in/press-releases-hi.htm?dtl/29367/Inauguration_of_Post_Office_Passport_Seva_Kendra_POPSK_at_Karaikal_by_EAM
http://www.mea.gov.in/press-releases.htm?dtl/29367/Inauguration+of+Post+Office+Passport+Seva+Kendra+POPSK+at+Karaikal+by+EAM
http://www.newindianexpress.com/pti-news/2018/jan/19/karaikal-gets-post-office-passport-seva-kendra-1758975.html