डॉ.के. कस्तूरीरंगन समिति

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने डॉ.के. कस्तूरीरंगन समिति की अवधि बढ़ा दी है। यह समिति गठित की गई है-
(a) नई दूर संचार नीति तैयार करने के लिए
(b) नई शिक्षा नीति तैयार करने के लिए
(c) नई वन नीति तैयार करने के लिए
(d) नई आयकर नीति तैयार करने के लिए
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2018 में केंद्र सरकार ने के. कस्तूरीरंगन समिति की अवधि बढ़ाकर 31 अगस्त, 2018 तक कर दी।
  • समिति की अवधि तीसरी बार विस्तारित की गई है। समिति को 30 जून, 2018 तक अपनी रिपोर्ट सौंपनी थी।
  • ज्ञातव्य है कि 26 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का अंतिम प्रारूप तैयार करने हेतु इसरो के पूर्व अध्यक्ष डॉ.के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता में एक समिति गठित की थी।
  • यह समिति टीएसआर सुब्रमण्यन समिति के सभी सुझावों और सिफारिशों पर विचार करेगी।

लेखक- विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक…
https://www.telegraphindia.com/india/extension-for-education-policy-panel-239470
https://newsclick.in/new-national-educational-policy-delayed-third-time
https://www.moneycontrol.com/news/india/hrd-panel-drafting-new-education-policy-gets-third-extension-2684641.html
https://www.livemint.com/Education/nfEtve03Vl8bjf3eU2shKJ/Panel-drafting-new-education-policy-gets-another-extension-o.html