तमिलनाडु की नई पर्यटन नीति, 2018

प्रश्न-किस राज्य ने हाल ही में, सामुदायिक भागीदारी पर आधारित अपनी पर्यटन नीति की घोषणा की?
(a) केरल
(b) तमिलनाडु
(c) जम्मू-कश्मीर
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • तमिलनाडु सरकार ने अपनी पर्यावरणीय पर्यटन नीति, 2017 जारी की, जिसमें स्थानीय समुदायों के लिए प्रमुख भूमिका की परिकल्पना की गई है। (28 जून, 2018)
  • नई पर्यटन नीति राज्य की प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा के साथ, पर्यटक संख्या, सुरक्षा तथा स्थानीय सशक्तीकरण के साथ स्थानीय समुदायों की सक्रिय भागीदारी पर और अधिक जोर देगी।
  • तमिलनाडु राज्य का वन विभाग पर्यटन नीति को लागू करने की नोडल एजेंसी होगा जो राज्य पर्यटन बोर्ड के रूप में एक विशेष लक्षित संगठन तैयार करेगा जो इन पर्यटन स्थलों की प्रचार-प्रसार करेगा।
  • तमिलनाडु में 58 पर्यावरणीय पर्यटन स्थल हैं।
  • इस पर्यटन नीति की समीक्षा पांच वर्ष बाद की जाएगी।

संबंधित लिंक…
https://www.deccanchronicle.com/nation/current-affairs/290618/tamil-nadu-releases-2017-ecotourism-policy.html
https://www.moneycontrol.com/news/india/tamil-nadu-government-releases-ecotourism-policy-2017-2646371.html
https://www.business-standard.com/article/pti-stories/tn-govt-releases-ecotourism-policy-2017-118062800444_1.html