दुर्गाशक्ति वाहिनी विशेष फोर्स

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में महिलाओं की सुरक्षा हेतु ‘दुर्गाशक्ति वाहिनी विशेष फोर्स’ का गठन किए जाने और छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की घोषणा की गई?
(a) छत्तीसगढ़
(b) झारखंड
(c) हरियाणा
(d) हिमाचल प्रदेश
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अप्रैल, 2018 को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा हेतु प्रदेश में ‘दुर्गाशक्ति वाहिनी विशेष फोर्स’ का गठन किए जाने की घोषणा की गई।
  • इसके गठन का उद्देश्य महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर त्वरित अंकुश लगाना है।
  • यह घोषणा मुख्यमंत्री ने झज्जर में लैंगिक असमानता को दूर करने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट ‘जागृति’ का शुभारंभ करने के अवसर पर की।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने छात्रा परिवहन सुरक्षा योजना की भी घोषणा की।
  • इस योजनान्तर्गत राज्य में लड़कियों को शिक्षण संस्थानों तक निःशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • योजनान्तर्गत शिक्षण संस्थानों में नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जिनको छात्राएं परिवहन संबंधी आवश्यकता के संबंध में मांग सौपेंगी।
  • जागृति प्रोजेक्ट का भी मुख्य उद्देश्य है कि बेटियां सार्वजनिक स्थल, कार्यस्थल और आवागमन में स्वयं को सुरक्षित महसूस करें।
  • मुख्यमंत्री ने जागृति प्रोजेक्ट की महिला सुरक्षा सर्वे रिपोर्ट का भी अनावरण किया।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/city/chandigarh/haryana-cm-announces-setting-up-of-durgashakti-vahini-for-safety-of-women/articleshow/63788619.cms
http://www.eenaduindia.com/states/north/haryana/othersinharyana/2018/04/17071349/Special-force-to-be-launched-in-Hry-to-check-crime.vpf
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/special-force-to-be-launched-in-hry-to-check-crime-against-women-118041601287_1.html
https://www.governmentschemesindia.in/haryana-chhatra-parivahan-suraksha-yojana/