धौला गांव

President of India lays foundation stone of Driver’s Training Institute and Secondary School at village Dhaula under SMARTGRAM Initiative

प्रश्न-हाल ही में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा धौला गांव में चालक प्रशिक्षण संस्थान और माध्यमिक विद्यालय की आधारशिला रखी गयी। यह गांव किस राज्य में स्थित है?
(a) राजस्थान
(b) हरियाणा
(c) झारखंड
(d) ओडिशा
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 2 जून, 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा स्मार्ट ग्राम कार्यक्रम के तहत गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित धौला गांव में चालक प्रशिक्षण संस्थान और माध्यमिक विद्यालय की आधारशिला रखी गयी।
  • इसके अलावा राष्ट्रपति ने महेंद्रगढ़, अंबाला और पलवल में तीन नए कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया।
  • ध्यातव्य है कि स्मार्ट ग्राम कार्यक्रम की शुरूआत 2 जुलाई, 2016 को हुई थी।
  • इस कार्यक्रम के तहत हरियाणा सरकार के सहयोग से राष्ट्रपति भवन ने इस राज्य के पांच गांवों का चयन किया।
  • पांच गांवों में इस पहल की सफलता के दृष्टिगत वर्तमान में इस कार्यक्रम को 100 गांवों तक विस्तारित किया जा चुका है।
  • इसी अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 1000 गांवों को स्मार्ट ग्राम बनाए जाने की घोषणा की।
  • इसके अलावा इस अवसर पर ग्राम पंचायत धौला और राष्ट्रीय कौशल विकास निगम एवं ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान भी हुआ।
  • राष्ट्रपति भवन और केवीआईसी, कोनार्क एनर्जी सॉल्यूशन एवं आईएफएफसीओ के बीच प्रतिबद्धता पत्रों का भी आदान-प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=62303
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=62298
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=163348
https://twitter.com/cmohry/status/870655791057035265