नबक्रुष्ण चौधरी सेचा उन्नयन योजना

Nabakrushna Choudhury Secha Unnayan Yojana

प्रश्न-हाल ही में किस राज्य की सरकार द्वारा राज्य में लगभग 55,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु नबक्रुष्ण चौधरी सेचा उन्नयन योजना शुरू करने का निर्णय किया गया?
(a) गुजरात
(b) ओडिशा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) मध्य प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 22 नवंबर, 2017 को ओडिशा सरकार ने राज्य में लगभग 55,000 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा प्रदान करने हेतु ‘नबक्रुष्ण चौधरी सेचा उन्नयन योजना’ (Nabakrushna Choudhary Seccha Unnayan Yojanay) शुरू करने का निर्णय किया।
  • इसी दिन ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस योजना से संदर्भित कानूनों को कानून मंत्री प्रताप जेना द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस योजना पर 3 वर्ष की अवधि में 635 करोड़ रुपये का परिव्यय किया जाएगा।
  • योजनान्तर्गत 14 प्रमुख और मध्यम सिंचाई तथा 284 लघु सिंचाई परियोजना के तहत 46,296 हेक्टेयर कमांड क्षेत्र को पुनर्जीवित किया जाएगा।
  • यह योजना पूर्णतः राज्य सरकार द्वारा वित्त पोषित है।
  • ज्ञातव्य है कि इस परियोजना का नामकरण ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और स्वतंत्रता सेनानी नबक्रुष्ण चौधरी के नाम पर किया गया है।

संबंधित लिंक
https://timesofindia.indiatimes.com/topic/Nabakrushna-Choudhury-Secha-Unnayan-Yojana
http://www.uniindia.com/odisha-cabinet-approves-rs-635-crore-nabakrushna-choudhury-secha-unnayan-yojana/other/news/1055059.html