नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला यूरोपीय देश

Nalanda University established the first European country to sign a Memorandum of Understanding on

प्रश्न-हाल ही में नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन-सा है?
(a) इटली
(b) पुर्तगाल
(c) फ्रांस
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 9 अक्टूबर, 2015 को पुर्तगाल ने नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • उल्लेखनीय है कि पुर्तगाल इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला पहला यूरोपीय देश है।
  • ध्यातव्य है कि पुर्तगाल नालंदा विश्वविद्यालय की स्थापना पर समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला 17वां देश है।
  • अन्य 16 देश क्रमशः ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई दारूस्लाम, कंबोडिया, लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक, म्यांमार, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, चीन, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, इंडोनेशिया, थाइलैंड, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका और भारत हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.portugal.gov.pt/en/the-ministries/ministry-of-foreign-affairs/keep-updated/20151009-mne-india.aspx