नासा के इंजनुइटी हेलीकॉप्‍टर का विश्व रिकॉर्ड

प्रश्न – अप्रैल, 2023 में नासा के सौर ऊर्जा से संचालित इंजनुइटी (Ingenuity) हेलीकॉप्‍टर ने किस ग्रह पर उच्‍चतम गति एवं उच्‍चतम ऊंचाई तक उड़ान भरने में विश्व रिकॉर्ड बनाया?
(a) शुक्र
(b) बृहस्पति
(c) मंगल
(d) बुध
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • उल्‍लेखनीय है कि अप्रैल 2023 में नासा (यू.एस.ए.) के इंजनुइटी (Ingenuity) हेलीकॉप्‍टर ने मंगल ग्रह पर अपनी 49 वीं उड़ान भरी।
  • इंजनुइटी हेलीकॉप्‍टर ने मंगल ग्रह पर अपनी 49 वीं उड़ान के दौरान 16 मीटर की ऊंचाई तक 23.4 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरा।
  • इस हेलीकॉप्‍टर ने 282 मीटर की दूरी 142.7 सेकेंड की अवधि में पूरी की।
  • इंजनुइटी हेलीकॉप्‍टर ने इससे पहले 14 मीटर की ऊंचाई तक 19.8 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उड़ान भरी थी।

लेखक – सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://indianexpress.com/article/technology/science/nasa-ingenuity-mars-helicopter-8539782/