नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज प्लेटफॉर्म

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए?
(i) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय अगले 2 से 3 माह के अंदर नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज प्लेटफॉर्म लांच करने की योजना बना रहा है।
(ii) नेशनल हेल्थ क्लेम एक्सचेंज प्लेटफॉर्म (NHCX) राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI) के मध्य तक सहयोगात्मक प्रयास है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii)
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • एनएचसीएक्स पोर्टल एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है‚ जिसे स्वास्थ्य बीमा दावों को दाखिल करने के प्रक्रिया को सरल बनाने‚ तीव्र गति से प्रसंस्करण सुनिश्चित करने और हितधारकों के मध्य अंतरसंचालनीयता में सुधार करने हेतु राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के तत्वावधान में विकसित किया गया है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.indiatvnews.com/business/news/nhcx-national-health-claim-exchange-insurance-settlement-single-platform-to-be-launched-soon-2024-05-24-933177

https://economictimes.indiatimes.com/wealth/insure/health-insurance/nhcx-a-single-portal-for-all-health-insurance-claims-soon-what-is-the-claims-process-benefits-to-policyholders/articleshow/110608685.cms?from=mdr

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.