पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता

प्रश्न-हाल ही में उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता का क्रियान्वयन किस तिथि से लागू किए जाने का निर्णय लिया गया?
(a) 1 अप्रैल, 2018
(b) 1 मई, 2018
(c) 1 अक्टूबर, 2017
(d) 16 अक्टूबर, 2017
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में पं. दीनदयाल उपाध्याय खादी विपणन विकास सहायता का क्रियान्वयन 1 अक्टूबर, 2017 से लागू किए जाने का निर्णय लिया गया।
  • पूर्व में इसका क्रियान्वयन 16 अक्टूबर, 2017 से करने का निर्णय लिया गया था।
  • इसका क्रियान्वयन 16 अक्टूबर, 2017 से किए जाने के कारण संस्थाओं द्वारा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड को त्रैमासिक दावों के प्रेषण में कठिनाई हो रही थी तथा प्रेषित सूचना से भिन्नता भी संभावित थी जिसके कारण मंत्रिमंडल ने इस तिथि को परिवर्तित करने का निर्णय लिया।
  • खादी और ग्रामोद्योग आयोग द्वारा विपणन विकास सहायता (एम.डी.ए.) योजना 1 अप्रैल, 2010 से त्रैमासिक आधार पर प्राप्त किए जाते हैं।
  • योजनान्तर्गत त्रैमासिक आधार पर दावे प्राप्त किए जाने पर उत्पादन बिक्री एवं कामगारों को भुगतान की गई मजदूरी से संबंधित सूचनाओं में एकरूपता होगी।

संबंधित लिंक
http://information.up.nic.in/attachments/files/5adf4c13-bff4-432d-9614-47e30af72573.pdf