पर्यावरणीय लोकतंत्र सूची

Environmental Democracy Index

प्रश्न-20 मई, 2015 को जारी ‘पर्यावरणीय लोकतंत्र सूची’ (Enviromental Democracy Index) में ‘भारत’ का कौन-सा स्थान है?
(a)24वां
(b)35वां
(c)23वां
(d)40वां
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 20 मई, 2015 को ‘पर्यावरणीय लोकतंत्र सूची’ (Environmental Democracy Index) जारी की गयी।
  • इस रिपोर्ट को जारी करने वाली अमेरिका स्थित ‘विश्व संसाधन संस्था’(World Resources Institute) एक गैर-सरकारी संस्था (NGO) है।
  • इस रिपोर्ट के माध्यम से यह दर्शाने का प्रयास किया गया है कि किसी देश का राष्ट्रीय कानून वहां के पर्यावरणीय लोकतंत्र को किस तरह से प्रोत्साहित करता है जिससे पारदर्शिता, उत्तरदायित्व व नागरिक-सहभागिता बढ़ती हो।
  • इस सूची के निर्माण में 75 वैधानिक संकेतक एवं 24 व्यवहारिक संकेतकों का प्रयोग किया गया, जो कि ‘संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम’ (UNEP) की ‘बॉली गाइडलाइन्स (Bali Guidelines) पर आधारित है।
  • इस सूची में 70 देशों को शामिल किया गया है।
  • सूची में शामिल प्रथम तीन देश हैं-लिथुआनिया, लाटविया और रूस।
  • हैती इस सूची में सबसे निचले पायदान पर है।
  • भारत 24वें, स्थान पर है जो कि औसत से अच्छा प्रदर्शन है।
  • चीन 40वें, बांग्लादेश 52वें, पाकिस्तान 59वें, नेपाल 65वें, तथा श्रीलंका 66वें स्थान पर है।
  • इस रिपोर्ट के अनुसार 93 प्रतिशत देशों ने अपने यहां ‘सूचना का पर्यावरणीय अधिकार’ लागू कर रखा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.environmentaldemocracyindex.org/rank-countries#all
http://www.wri.org/blog/2015/05/best-and-worst-countries-environmental-democracy
http://www.wri.org/news/2015/05/major-new-index-ranks-environmental-democracy-70-countries