पवन गोयनका

Pawan Goenka

प्रश्न-22 मई, 2015 को किसे दक्षिण कोरिया के लिए विदेशी निवेश संवर्धन का मानद राजदूत नियुक्त किया गया है?
(a) पवन गोयनका
(b) रतन टाटा
(c) सुनील भारती मित्तल
(d) मुकेश अंबानी
उत्तर(a)
संबंधित तथ्य

  • कोरिया के पोनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार 22 मई, 2015 को पवन गोयनका को दक्षिण कोरिया के लिए विदेशी निवेश संवर्धन का मानद राजदूत नियुक्त किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि पवन गोयनका महिंद्रा एंड महिंद्रा के कार्यकारी निदेशक हैं।
  • मानद राजदूत के रूप में गोयनका भारत और दक्षिण कोरिया के मध्य आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देंगे।
  • गोयनका दक्षिण कोरिया में संभावित निवेश के अवसरों के बारे में कॉर्पोरेट इंडिया को परामर्श भी देंगे।
  • उल्लेखनीय है कि गोयनका दक्षिण कोरिया की आटो कंपनी सांगयांग मोटर कंपनी लि. के बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://i-ombudsman.or.kr/eng/com/ogc_lo.jsp?file_path=
http://www.mahindra.com/News/Press-Releases/1432536540