पांचवा दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन, 2018

Fifth South Asia Region Public Procurement Conference

प्रश्न-5-7 फरवरी, 2018 के मध्य पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन कहां आयोजित किया जा रहा है?
(a) ढाका
(b) कोलंबो
(c) काठमांडू
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5-7 फरवरी, 2018 के मध्य पांचवें दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद सम्मेलन (5th South Asia Region Public Procurement) नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme)-‘‘सार्वजनिक खरीद और सेवा वितरण’’ (Public Procurement and Service Delivery) है।
  • इसका आयोजन दक्षिण एशिया क्षेत्र सार्वजनिक खरीद नेटवर्क (SARPPN) द्वारा विश्व बैंक, एशियन डेवलपमेंट बैंक (ADB) और इस्लॉमिक डेवलपमेंट बैंक (IDB) के सहयोग से किया जा रहा है।
  • इस सम्मेलन का उद्देश्य सभी 8 दक्षिण एशियाई देशों के सार्वजनिक खरीद के प्रमुखों एवं हितधारकों को सार्वजनिक खरीद क्षेत्र के विशेषज्ञों एवं एक-दूसरे से मिलकर सक्षम बनाना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176167