पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण, संचालन एवं संधारण हेतु समझौता

प्रश्न-हाल ही में पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण, संचालन और संधारण हेतु किसके बीच कन्सेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) छत्तीसगढ़ सरकार और भारतीय रेल मंत्रालय
(b) दाक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड
(c) पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड
(d) पूर्व-पश्चिम रेलवे और दक्षिण-पश्चिम रेलवे
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 1 जुलाई, 2018 को दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे और छत्तीसगढ़ पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड के बीच पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण, संचालन और संधारण हेतु कन्सेशन एग्रीमेंट (रियायती समझौता) पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौते की अवधि 30 वर्ष है।
  • यह समझौता होने से गेवरा रोड-पेण्ड्रारोड तक (135.30 किमी.) पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
  • पूर्व-पश्चिम रेल कॉरिडोर में दोहरी रेल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा, जिसकी लागत राशि लगभग 4970 करोड़ 11 लाख रुपये होगी।
  • इस परियोजना के वर्ष 2022 तक पूरा होने की उम्मीद है।
  • पूर्व-पश्चिम रेलवे लिमिटेड (छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा स्थापित संयुक्त उपक्रम) स्पेशल पर्पस व्हीकल (Special Purpose Vehicle) कंपनी है।
  • इसमें छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम, एसईसीएल, और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड की भी हिस्सेदारी है।
  • इस कॉरिडोर की सहायता से कोरबा में कुसमुंडा और गवेरा में शुरू होने वाली नई कोयला खदानों से निकलने वाले कोयले का परिवहन सुगमतापूर्वक होगा।

संबंधित लिंक…
https://bit.ly/2KGAJLn
https://naidunia.jagran.com/chhattisgarh/raipur-construction-of-eastwest-rail-corridor-signing-of-concession-agreement-1795596