प्रथम ब्रिक्स फिल्म महोत्सव-2016

first-brics-film-festival

प्रश्न-2-6 सितंबर, 2016 के मध्य ‘ब्रिक्स फिल्म महोत्सव-2016’ का आयोजन कहां किया जायेगा?
(a) जयपुर
(b) उदयपुर
(c) नई दिल्ली
(d) मुंबई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 2-6 सितंबर, 2016 के मध्य ‘प्रथम ब्रिक्स फिल्म महोत्सव-2016’ (First BRICS Film Festival-2016) का आयोजन सीरी फोर्ट ऑडोटोरियम नई दिल्ली में किया गया।
  • गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में ब्रिक्स फिल्म महोत्सव और फिल्म पुरस्कारों का प्रस्ताव किया था, जिसके बाद अब पहली बार ब्रिक्स देशों के बीच सहभागिता बढ़ाने एवं सद्भाव पैदा करने के उद्देश्य से इस महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
  • 2 सितंबर, 2016 को इस फिल्म फेस्टिवल का उद्घाटन सूचना प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर और विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह ने किया।
  • इस फिल्म महोत्सव में ब्रिक्स देशों ब्राजील, रूस, चीन, भारत और दक्षिण अफ्रीका की चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग की गयी।
  • पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में प्रतिस्पर्धा वर्ग में 20 फिल्में दिखाई गयी। सभी देशों से चार-चार फिल्में रहीं।
  • फिल्म महोत्सव की शुरूआत प्रसिद्ध निर्देशक जयराज राजशेखरन नायर की फिल्म ‘वीरम’ तथा अन्त फिल्म निर्देशक रेन्नी हारलिन की फिल्म स्किपट्रेस से हुई।
  • इस समारोह में भारतीय फिल्म ‘तिथि’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म एवं फिल्म ‘झुआन चांग’ के निर्देशक हुओ जियांकी को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए पुरस्कृत किया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार रूसी फिल्म ‘बैटल ऑफ सेवास्तोपोल’ में अभिनय के लिए युलिया पेरीसील्ड को तथा सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार अफ्रीकी फिल्म ‘कालूशि’ में अभिनय के लिए थाबो रामेत्सी को प्रदान किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=149515
https://sputniknews.com/art_living/20160906/1045023428/india-russian-actress-award.html
http://ddinews.gov.in/Entertainment/Entertainment%20-%20Top%20Story/Pages/bricsfilm.aspx
http://airworldservice.org/english/archives/32572
http://www.samacharjagat.com/news/entertainment/best-film-award-to-thithi-in-first-brics-film-festival-85636
http://airworldservice.org/english/archives/32763