प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया प्राकृतिक उपचार केंद्र का उद्घाटन

प्रश्न-निम्नलिखित कथनों में कौन सही नहीं है।
(a) यो-वन प्राकृतिक उपचार केंद्र का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।
(b) यह उपचार केंद्र संयुक्त राज्य अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है।
(c) इस उपचार केंद्र की स्थापना भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा किया गया है।
(d) यह उपचार केंद्र अमेरिका का सबसे बड़ा उपचार केंद्र है।
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 21 जून, 2018 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यो-वन प्राकृतिक उपचार केंद्र (Yo1 Nature Care Center) का उद्घाटन किया।
  • यो-वन प्राकृतिक उपचार केंद्र की स्थापना एस्सेल ग्रुप के चेयरमैन सुभाष चंद्रा ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में की है।
  • न्यूयॉर्क के कैटसकिल्स पहाड़ी क्षेत्र में इस केंद्र का 200 एकड़ का परिसर है जहां योग, आयुर्वेद, नेचुरोथेरेपी, हाइड्रोथेरेपी, फिजियोथेरेपी और एक्यूपंक्चर की सुविधा उपलब्ध होगी।
  • यो-वन शब्द संस्कृत यौवन शब्द से प्रेरित है।
  • यह प्राकृतिक उपचार केंद्र अमेरिका का सबसे बड़ा प्राकृतिक उपचार केंद्र है।
  • इस केंद्र के माध्यम से लगभग 500 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा जबकि लगभग 1500 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका प्राप्त होगी।
  • ज्ञातव्य है कि एस्सेल ग्रुप के संस्थापक डॉ. सुभाष चंद्रा वर्तमान में राज्य सभा सदस्य हैं।
  • वे वर्ष 2016 में हरियाणा राज्य से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए हैं।

संबंधित लिंक…
http://zeenews.india.com/india/pm-modi-to-inaugurate-yo1-largest-nature-cure-centre-in-us-on-international-yoga-day-2118723.html
http://www.india.com/hindi-news/india-hindi/yo-1-nature-cure-center-inauguration-in-new-york/