प्रधानमंत्री ने‘दांडी कुटीर’संग्रहालय का उद्घाटन किया

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान पर दांडी कुटीर संग्रहालय का उद्घाटन किया?
(a) नई दिल्ली
(b) गुजरात
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांधीनगर, गुजरात में 13वें प्रवासी भारतीय दिवस के दौरान दांडी कुटीर संग्रहालय का उद्घाटन किया।
  • यह संग्रहालय महात्मा मंदिर के सामने स्थित है। इस संग्रहालय की इमारत 41 मीटर ऊंची तिमंजली गुम्बदाकार ढांचे के रूप में है। यह ढांचा नमक के टीले के रूप में बनाया गया है।
  • इस संग्रहालय में प्रदर्शनी के रूप में महात्मा गांधी के समय और जीवन से संबंधित विभिन्न पहलुओं जैसे-बैरिस्टर, दक्षिण अफ्रीका में संघर्ष, भारत वापसी और स्वतंत्रता संग्राम का सफल नेतृत्व इत्यादि को विभिन्न माध्यमों से दर्शाया गया है।
  • इस प्रदर्शनी में दांडी मार्च के बाद गांधीजी द्वारा नमक कानून को तोड़ते हुए प्रमुख रूप से दर्शाया गया है।
  • साथ ही, इसमें गांधीजी के मुख्य विचारों जैसे-सत्याग्रह, अहिंसा, आत्मनिर्भरता और ग्राम स्वराज जैसी विचारधाराओं को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया है।
  • संग्रहालय में दृश्य-श्रव्य माध्यमों द्वारा भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की खास-खास यादगारों को भी प्रदर्शित किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि‘दांडी कुटीर’संग्रहालय को ब्रिटिश शासन द्वारा लगाये गये‘नमक कर’के खिलाफ महात्मा गांधी के प्रसिद्ध दांडी मार्च (12 मार्च 1930-6 अप्रैल 1930) के प्रतीक के रूप में बनाया गया है।
  • विदित है कि दांडी मार्च को‘नमक सत्याग्रह’के रूप में जाना जाता है। दांडी मार्च के द्वारा महात्मा गांधी ने पूरे देश में सविनय अवज्ञा आंदोलन की शुरूआत की थी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://anandibenpatel.com/pm-shri-modi-inaugurates-dandi-kutir-museum-accompanied-by-gujarat-cm/
http://ddinews.gov.in/Current%20Affairs/Pages/kutirmeasuem.aspx
http://inbministry.blogspot.in/2015/01/pm-inaugurates-dandi-kutir-museum-in.html