प्लूटोनियम नष्ट करने का समझौता रूस द्वारा निलंबित

Russia suspends plutonium deal with US amid worsening ties

प्रश्न-अभी हाल ही में रूस द्वारा किस देश के साथ किए गए हथियारों में उपयोग हेतु अतिरिक्त प्लूटोनियम को नष्ट करने संबंधी समझौते को निलंबित कर दिया गया है?
(a) चीन
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) जर्मनी
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 3 अक्टूबर, 2016 को रूस द्वारा अमेरिका के साथ किए गए हथियारों में उपयोग हेतु अतिरिक्त प्लूटोनियम को नष्ट करने संबंधी एक समझौते को निलंबित कर दिया गया।
  • वर्ष, 2000 में किए गए इस समझौते के तहत दोनों देशों को लगभग 34 टन प्लूटोनियम को संयंत्रों में जलाकर नष्ट करना था।
  • अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार 68 टन प्लूटोनियम 17 हजार परमाणु हथियार बनाने के लिए पर्याप्त होता है।
  • उल्लेखनीय है कि अमेरिका द्वारा किए गए समझौते के अनुरूप प्लूटोनियम का निस्तारण नहीं करने के कारण रूस ने इस समझौते को निलंबित किया।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://sputniknews.com/world/20161003/1045961547/agreement-russia-us-plutonium.html
http://www.world-nuclear-news.org/NP-Russia-suspends-plutonium-agreement-with-USA-04101601.html
http://www.bbc.com/news/world-europe-37539616
http://www.dw.com/en/russia-suspends-plutonium-deal-with-us-amid-worsening-ties/a-35947549