फोर्ब्स इंडिया की ‘30 अंडर 30’ सूची

प्रश्न-5 फरवरी, 2018 को फोर्ब्स इंडिया ने 30 से कम उम्र के 30 अमीर भारतीयों की सूची ‘30 अंडर 30’ जारी की। इस सूची में किसे शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) क्षितिज मारवा
(b) भूमि पेडनेकर
(c) जसप्रीत बुमराह
(d) साहिल नाइक
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 5 फरवरी, 2018 को फोर्ब्स इंडिया ने 30 से कम उम्र के 30 अमीर भारतीयों की सूची ‘30 अंडर 30’ जारी की।
  • इस सूची में 15 श्रेणियों में कार्य कर रहे लोगों को शामिल किया गया है।
  • ये श्रेणियां हैं-कला एवं संस्कृति, डिजाइन, ई-कॉमर्स, मनोरंजन, फैशन, फाइनेंस, फूड एंड हॉस्पिटैलिटी, हेल्थकेयर, लॉ, पॉलिसी एवं पॉलिटिक्स, एनजीओ एवं सामाजिक, उद्यमिता, सोशल मीडिया, मोबाइल टेक एवं कम्यूनिकेशन, खेल और प्रौद्योगिकी।
  • इस सूची में शामिल सभी हस्तियां 31 दिसंबर, 2017 तक 30 वर्ष से कम उम्र की हैं।
  • गोवा के प्रसिद्ध मूर्तिकार साहिल नाइक को इस सूची में शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इसके पश्चात क्षितिज मारवा दूसरे, रंजन बोरडोलोई तीसरे, गौरव मुंजाल, रोमन सैनी, हिमेश सिंह संयुक्त रूप से चौथे तथा रोहित रामासुब्रमण्यन, करन गुप्ता हिमेश जोशी एवं अरजित गुप्ता संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं।
  • बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को इस सूची में छठवां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • सूची में शामिल अन्य प्रमुख लोग इस प्रकार हैं-
  • विक्की कौशल (7वां), मिथिला पालकर (8वां), एलेन एलेक्सेंडर कलीकल (19वां), सुहानी पारेख (10वां), गौतम भाटिया (17वां), जसप्रीत बुमराह (25वां), हरमनप्रीत कौर (26वां), सविता पूनिया (27वां) और हीना सिद्धू (28वां) आदि।

संबंधित लिंक
http://www.forbesindia.com/lists/30-under-30-2018/1679/1
http://www.forbesindia.com/article/30-under-30-2018/forbes-india-30-under-30-young-and-fearless/49315/1