बीएसई और मिस्र एक्सचेंज में समझौता

The Egyptian Exchange (EGX) and Bombay Stock Exchange (BSE) sign a Memorandum of Understanding

प्रश्न-बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना किस वर्ष हुई थी?
(a) वर्ष 1856
(b) वर्ष 1875
(c) वर्ष 1975
(d) वर्ष 1985
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 26 जुलाई, 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) ने ‘सूचनाओं के आदान-प्रदान एवं आपसी सहयोग हेतु’ मिस्र (ईजिप्ट) एक्सचेंज के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते के माध्यम से दोनों एक्सचेंज अपने कारोबार, उत्पादों तथा बाजारों के विकास हेतु अध्ययन तथा खोज के नए अवसरों को पैदा करेंगे तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने में सहायता मिलेगी।
  • यह दोनों बाजारों में निवेशकों हेतु नए निवेश विकल्प मुहैया कराएगा।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज एशिया का सबसे पुराना एक्सचेंज है जिसकी स्थापना 1875 में हुई थी।
  • देश के प्रथम स्टॉक एक्सचेंज को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज सिक्युरिटीज कांट्रेक्ट रेग्युलेशन एक्ट 1956 के तहत स्थायी मान्यता प्रदान की गई।
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की शुरूआत एक एसोसिएशन के रूप में हुई थी जिसका नाम ‘नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर एसोसिएशन’ था।

संबंधित लिंक
http://www.bseindia.com/markets/marketinfo/DispMediaRels.aspx?page=b4bc021e-3c1e-43ab-aa5e-cbab732a46c0
http://www.business-standard.com/article/companies/bse-ties-up-with-egyptian-exchange-signs-mou-to-build-capital-market-flows-117072600579_1.html
http://www.thehindubusinessline.com/markets/bse-signs-mou-with-egyptian-exchange/article9789075.ece