ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की 7वीं बैठक

7th BRICS Health Ministers Meeting

प्रश्न-6-7 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की 7वीं बैठक कहां संपन्न हुई?
(a) शंघाई
(b) तियानजिन
(c) नई दिल्ली
(d) सेंटपीटर्सबर्ग
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 6-7 जुलाई, 2017 के मध्य ब्रिक्स के स्वास्थ्य मंत्रियों की 7वीं बैठक (7th BRICS Health Ministers Meeting) तियानजिन, चीन में संपन्न हुई।
  • इस बैठक में पारम्परिक चिकित्सा के विकास पर अंतरराष्ट्रीय सहयोग पर ध्यान केंद्रित किया गया।
  • ‘ब्रिक्स के सभी पांच देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन तथा दक्षिण अफ्रीका) के के साथ ही कई अन्य देशों के प्रतिनिधिमंडल ने हिस्सा लिया।
  • भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने किया।
  • इस बैठक में उन्होंने ‘स्वास्थ्य प्रणाली’ को मजबूत करें और स्वास्थ्य संबंधी सतत विकास लक्ष्य (SDG) को हासिल करें विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।
  • उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि भारत द्वारा अपनाई गई ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017’ एसडीजी-3 लक्ष्यों से जुड़ी हुई है।
  • यह नई नीति सभी नीतियों में स्वास्थ्य, व्यापक प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा की व्यवस्था, टीका एवं दवा सुरक्षा में सुधार और सार्वभौमिक स्वास्थ्य व्याप्ति (Coverage) की दिशा में प्रगतिशील सुधार को प्रातिपादित करती है।
  • उन्होंने यह भी कहा कि विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में शामिल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) एसडीजी-3 की प्राप्ति की दिशा में प्रमुख वाहक का प्रतिनिधित्व करता है और यह अपने अगले चरण में अपने लक्ष्यों को राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 और एसडीजी-3 से जोड़ने जा रहा है।
  • इसके अलावा स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) के तहत टीकों की संख्या में बढ़ोतरी की है, और ‘मिशन इंद्रधनुष’ का शुभारंभ किया है जिसका उद्देश्य इससे वंचित लोगों तक पहुंच सुनिश्चित करके इसकी कवरेज में वृद्धि करना है।

संबंधित लिंक
http://en.nhfpc.gov.cn/7thBRICSHealthMinistersMeeting.html
http://www.chinadaily.com.cn/world/2017-06/28/content_29921038.htm
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65866
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=167180