ब्रिक्स देशों की चिकित्सा नियामक एजेंसियों के बीच समझौता ज्ञापन को मंजूरी

प्रश्न-ब्रिक्स के सदस्य देशों में कौन देश शामिल नहीं है?
(a) चीन
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) रूस
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 25 अप्रैल, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा मानव उपयोग हेतु चिकित्सा उत्पादों के नियमन के क्षेत्र में सहयोग हेतु ब्रिक्स देशों की चिकित्सा नियामक एजेंसियों के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाने हेतु मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस समझौता ज्ञापन से संबंधित पक्षों के बीच नियामकीय पहलुओं के विषय में बेहतर समझ विकसित करने में आसानी होगी और इसके साथ ही भारत से ब्रिक्स देशों को चिकित्सीय उत्पादों के निर्यात में सहायता प्राप्त हो सकती है।
  • ब्रिक का प्रथम शिखर सम्मेलन वर्ष 2009 में हुआ था। वर्ष 2010 में दक्षिण अफ्रीका के शामिल हो जाने के बाद यह समूह ब्रिक्स (BRICKS) हो गया।
  • इसके सदस्य देश हैं-ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका।
  • ज्ञातव्य है इन्हीं देशों के अंग्रेजी नाम के प्रथम अक्षरों (B,R,I,C,S) से मिलकर इस समूह का नामकरण हुआ है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1530136