ब्लू ओरिजिन का एनएस – 25 मिशन

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) भारतीय उद्यमी गोपी थोटाकुरा ब्लू ओरिजिन के न्यू शेपर्ड अंतरिक्षयान पर एनएस-25 मिशन में शामिल होकर एक पर्यटक के रूप में अंतरिक्ष में जाने वाले प्रथम भारतीय बन गए हैं।
(ii) 19 मई‚ 2024 को NS-25 मिशन के तहत कुल 6 सदस्य पश्चिम टेक्सास से न्यू शेपर्ड अंतरिक्ष यान पर सवार होकर रवाना हुए।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • ध्यातव्य है कि ब्लू ओरिजिन ने अपना सातवां मानव अंतरिक्षयान और न्यू शेपर्ड कार्यक्रम के लिए 25वीं उड़ान पूर्ण कर ली है।
  • आंध्र प्रदेश में जन्मे गोपी थोटाकुरा पहले भारतीय अंतरिक्ष पर्यटक और अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय होने का श्रेय प्राप्त कर चुके हैं।
  • ब्लू ओरिजिन का एनएस-25 मिशन उपकक्षीय यात्राओं से परे विस्तार करने की आकांक्षाओं के साथ कार्यक्रम की सातवीं मानव उड़ान का प्रतीक है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.blueorigin.com/news/ns-25-mission-updates

https://www.space.com/blue-origin-ns-25-space-tourism-mission

https://edition.cnn.com/2024/05/19/world/blue-origin-rocket-ns-25-mission-scn/index.html

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.