भारत एवं बांग्लादेश में कोयला संचालित उर्जा संयत्र के निर्माण हेतु समझौता

Bangladesh and India sign agreement for joint coal fired power plant

प्रश्न-अभी हाल ही में भारत एवं बांग्लादेश के बीच कितने मेगावॉट तक के कोयला संचालित ऊर्जा संयन्त्र के निर्माण हेतु समझौता हुआ है?
(a) 1550 मेगावॉट
(b)1420 मेगावॉट
(c) 1350 मेगावॉट
(d)1320 मेगावॉट
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य 

  • 12 जुलाई, 2016 को भारत एवं बांग्लादेश ने कोयला संचालित ऊर्जा संयंत्र के निर्माण हेतु समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • यह 1320 मेगावॉट का कोयला संचालित ऊर्जा संयंत्र होगा।
  • यह परियोजना बांग्लादेश इंडिया फ्रेंडशिप पॉवर कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (बीआईएफपीसीएल) एवं भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) द्वारा संयुक्त रूप से संचालित की जाएगी।
  • इस परियोजना हेतु भेल का चयन अंतर्राष्ट्रीय निविदा द्वारा किया गया।
  • यह परियोजना बांग्लादेश के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में सुंदर वन के निकट रामपाल नामक स्थान पर स्थापित की जाएगी।
  • इस परियोजना हेतु भारत का एक्सिम बैंक (Axim Bank) 1.49 बिलियन डॉलर की सहायता प्रदान करेगा।
  • वर्ष 2019 तक इस संयंत्र को प्रारंभ करने की योजना है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://bdnews24.com/economy/2016/07/13/bangladesh-india-sign-rampal-power-plant-construction-agreement
http://economictimes.indiatimes.com/industry/energy/power/bangladesh-and-india-sign-agreement-for-joint-coal-fired-power-plant/articleshow/53179712.cms
http://www.dhakatribune.com/bangladesh/2016/jul/13/deal-signed-construction-rampal-coal-plant