भारत और स्विट्जरलैंड के मध्य समझौता

India, Switzerland sign deal

प्रश्न-हाल ही में भारत सरकार ने स्विट्जरलैंड के साथ किस समझौते पर हस्ताक्षर किया है-
(a)  दोनों देशों के मध्य व्यापार में वृद्धि हेतु
(b) सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सहभागिता हेतु
(c)  विदेशों में जमा काले धन पर अंकुश लगाने हेतु
(d) आतंकवाद के संदर्भ में पारस्परिक सहायता हेतु
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 21 दिसंबर, 2017 को भारत ने विदेशों में जमा काले धन पर अंकुश लगाने हेतु स्विट्जरलैंड के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया।
  • इस समझौते पर सीबीडीटी के अध्यक्ष सुशील चंद्र और भारत में स्विट्जरलैंड के राजदूत एंड्रेज बॉन ने नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए।
  • इस समझौते के तहत 1 जनवरी, 2018 से दोनों देशों के बीच स्वतः ही टैक्स संबंधी सूचनाओं का आदान-प्रदान होने लगेगा।

संबंधित लिंक
http://www.financialexpress.com/india-news/black-money-crackdown-india-switzerland-sign-deal-data-sharing-to-start-from-january-1/984871/