भारत का पहला नियो बैंक के अनावरण के लिए संयुक्त उद्यम की घोषणा

प्रश्न-मई‚ 2022 में भारत का पहला नियो बैंक के अनावरण के लिए संयुक्त उद्यम की घोषणा किसने की?
(a) IIFL फाइनेंस लिमिटेड और ओपन म्यूचुअल फाइनेंशियल लिमिटेड
(b) IIFL फाइनेंस लिमिटेड और ओपन फाइनेंशियन टेक्नॉलॉजी प्राइवेट लिमिटेड
(c) RIFL फाइनेंस लिमिटेड और IIFL फाइनेंस लिमिटेड
(d) SIFL फाइनेंस लिमिटेड और ओपन फाइनेंशियल लिमिटेड
उत्तर—(b)
संबंधित तथ्य

  • नियो बैंक क्या है ? एक प्रकार का डिजिटल बैंक‚ जो ग्राहकों को व्यक्तिगत सेवाएं प्रदान करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता और प्रौद्योगिकी का उपयोग करता है।
  • यह बैंक विशेष तौर पर छोटे व्यापारियों को अनूठा यूजर इंटरफेस (UI) प्रदानकर्ता है।
  • भारत में 63.3 मिलियन एमएसएमई हैं‚ जिसमें से 99 प्रतिशत सूक्ष्म उद्यम हैं‚ जिसके क्रेडिट मूल्यांकन के लिए डाटा/आंकड़े की कमी है।
  • इन आंकड़ों की कमी को पूरा करने के लिए IIFL फाइनेंस अपने ग्राहकों को अधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए ओपन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ग्राहक नियो बैंकिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करेगा।

लेखक-सुरेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.business-standard.com/article/companies/iifl-open-financial-technologies-enter-jv-launch-neobank-for-msmes-122050300963_1.html