भारत का प्रथम डिजिटल एस्क्रो प्राधिकरण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) हाल ही में एस्क्रोपे ने IFSCA से भारत का पहला डिजिटल एस्क्रो प्राधिकरण प्राप्त किया है।
(ii) एस्क्रोपे की स्थापना वर्ष 2015 में किया गया था।
(iii) एस्क्रोपे व्यापारियों और व्यवसायों हेतु एस्क्रो-आधारित भुगतान समाधान‚ क्लाउड‚ आधारित डिजिटल भुगतान प्लेटफार्म प्रदान करता है‚ तथा सुरक्षित रूप से भुगतान करने और भुगतान धोखाधड़ी को कम करने में सक्षम बनाता है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii)
(b) (i),(ii),(iii)
(c) (ii),(iii)
(d) (i),(iii)
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

भारत का प्रथम डिजिटल एस्क्रो प्राधिकरण-

  • अक्टूबर‚ 2023 में एस्क्रोपे ने अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA), गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (GIFT सिटी) गांधीनगर‚ गुजरात से भारत का पहला डिजिटल एस्क्रो नियामक फिनटेक प्राधिकरण प्राप्त किया है।
  • एस्क्रो एक वित्तीय व्यवस्था है जिसमें एक तीसरा पक्ष‚ जिसे एस्क्रो एजेंट के रूप में जाना जाता है‚ दो अन्य पक्षों की ओर से धन या संपत्ति रखता है‚ जो लेन-देन पूरा करने की प्रक्रिया में है।
  • ध्यातव्य है कि एस्क्रो बैंकिंग स्टार्टअप द्वारा गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी में स्थित अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) से पहली डिजिटल ‘एस्क्रो नियामक फिनटेक प्राधिकरण’ प्राप्त करने वाली पहली कंपनी बन गई है।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://startupstorymedia.com/insights-escrowpay-secures-indias-first-digital-escrow-authorization-from-ifsca-surpasses-total-raise-of-6-million-with-ongoing-series-a-funding-round/ https://escrowpayindia.com/about-us/

http://www.uniindia.com/news/business-economy/business-escrow/3076906.html