भारत की पहली सोडियम-आयन बैटरी तकनीक का अनावरण

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 12 दिसंबर‚ 2023 को भारत में पहली बार‚ केपीआईटी टेक्नोलॉजीज द्वारा सोडियम-आयन बैटरी तकनीक का अनावरण किया गया।
(ii) सोडियम आयन बैटरी तकनीक 3000-6000 चक्रों का लंबा जीवनकाल‚ पारंपरिक बैटरियों की तुलना में तेज चार्जिंग और शून्य से नीचे के तापमान के प्रति अधिक प्रतिरोध शामिल है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • सोडियम आयन बैटरी तकनीक 3000-6000 चक्रों के लिए 80 प्रतिशत क्षमता बनाए रखने और लीथियम बैटरी की तुलना में तेज चार्जिंग क्षमता के साथ विस्तारित जीवनकाल प्रदान करती है।
  • KPIT टेक्नोलॉजीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय निगम है‚ जो ऑटोमोटिव कंपनियों को एम्बेडेड सॉफ्टेयर और उत्पाद इंजीनियरिंग सेवाएं प्रदान करता है।

लेखक -नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/industry/renewables/kpit-technologies-launches-sodium-ion-battery-technology/articleshow/105932701.cms

https://www.moneycontrol.com/news/business/kpit-rolls-out-indias-first-sodium-ion-battery-tech-aims-at-revenue-within-a-year-11897651.html

https://www.business-standard.com/companies/news/kpit-unveils-india-s-1st-sodium-ion-battery-tech-looks-at-revenues-in-a-yr-123121201120_1.html