भारत की वर्ष 2024 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान संयुक्त राष्ट्र द्वारा संशोधित

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) मई‚ 2024 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा भारत की वर्ष 2024 की आर्थिक वृद्धि का पूर्वानुमान संशोधित किया गया है।
(ii) संयुक्त राष्ट्र ने सुदृढ़ सार्वजनिक निवेश और निजी खपत के कारण भारत के 2024 के विकास दर अनुमान को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।
निम्नलिखित में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) तथा (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

  • जनवरी‚ 2024 में लांच संयुक्त राष्ट्र विश्व आर्थिक स्थिति और संभावनाएं (WESP) – 2024 रिपोर्ट के अनुसार – सुदृढ़ घरेलू मांग और विनिर्माण और सेवा क्षेत्रों में वृद्धि के बीच‚ 2024 में भारत के विकास अनुमान को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया है।
  • उल्लेखनीय है कि विश्व अर्थव्यवस्था में वर्ष 2024 में 2.7 प्रतिशत और वर्ष 2025 में 2.8 प्रतिशत की वृद्धि होने का अनुमान है‚ जो संयुक्त राज्य अमेरिका‚ ब्राजील‚ भारत और रूस में बेहतर दृष्टिकोण को दर्शाता है।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://economictimes.indiatimes.com/news/economy/indicators/un-raises-indias-2024-growth-forecast-to-6-9/articleshow/110217077.cms?from=mdr

https://www.business-standard.com/economy/news/un-revises-india-s-2024-economic-growth-projection-upwards-to-nearly-7-124051700065_1.html

https://www.thehindu.com/business/Economy/indias-2024-economic-growth-projection-revised-upwards-by-un-to-nearly-7/article68185210.ece

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.