भारत के दो फुटबॉल क्लब यूएन-डब्ल्यूएचओ के अभियान में शामिल

COVID-19- Mohun Bagan, East Bengal to join global campaign by UN and WHO

प्रश्न- भारत के कौन से दो प्रमुख फुटबॉल क्लब कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में लोगों को सक्रिय बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैश्विक अभियान सक्रिय बनो में भाग लेंगे ?
(a) डेम्पो स्पोर्टिंग क्लब और बेंगलुरू एफसी
(b) मोहन बागान और मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब
(c) मोहन बागान और ईस्ट बंगाल
(d) चर्चिल ब्रदर्स स्पोर्टिंग क्लब और जेसीटीएफसी
उत्तर- (c)
संबंधित तथ्य

  • 7 अप्रैल 2020 को प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारत के 2 प्रमुख फुटबॉल क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल कोविड-19 महामारी के कारण विश्व भर में लोगों को सक्रिय बने रहने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र और विश्व स्वास्थ्य संगठन के वैश्विक अभियान में शामिल होंगे।
  • यह दोनों भारतीय फुटबॉल क्लब विश्व भर के कई फुटबॉल क्लबों के साथ अभियान ‘सक्रिय बनो’ में भाग लेंगे।
  • यह अभियान विकास और शांति हेतु संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर शुरू किया गया है।
  • इस अभियान का उद्देश्य कोविड-१९ के विरुद्ध वैश्विक लड़ाई में लोगों को घरों में स्वस्थ बने रहने हेतु प्रोत्साहित करना है।
  • इस अभियान में फुटबॉल क्लब रियल मेड्रिड, बार्सिलोना एफसी, लिवरपूल और मैनचेस्टर यूनाइटेड शामिल हैं।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.northeasttoday.in/covid-19-mohun-bagan-east-bengal-to-join-global-campaign-by-un-and-who/