भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन

प्रश्न – 14 अप्रैल‚ 2023 को केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी और डॉ. वीरेंद्र कुमार ने भारत गौरव टूरिज्म ट्रेन को किस रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर अंबेडकर सर्किट पर रवाना किया?
(a) नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
(b) आनंद विहार टर्मिनल
(c) हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन
(d) लाजपत नगर रेलवे स्टेशन
उत्तर – (c)

  • यह यात्रा पर्यटन मंत्रालय के सहयोग से भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) द्वारा शुरू की गई है।
  • इस यात्रा की अवधि 7 रात और 8 दिन है।
  • इस यात्रा में बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थल जैसे-नई दिल्ली‚ महू‚ नागपुर और पवित्र बौद्ध स्थल जैसे-सांची‚ गया‚ सारनाथ‚ राजगीर और नालंदा की यात्रा शामिल है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1916606