भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन

प्रश्न – 28 फरवरी‚ 2023 से भारतीय रेलवे किस रेलवे स्टेशन से ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा के लिए भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन का परिचालन शुरू?
(a) वाराणसी रेलवे स्टेशन
(b) आनंद विहार टर्मिनल
(c) सफदरजंग रेलवे स्टेशन
(d) अयोध्या रेलवे स्टेशन
उत्तर – (c)

  • भारतीय रेलवे ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना के तहत इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया।
  • ‘गर्वी गुजरात’ यात्रा 28 फरवरी को दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से शुरू।
  • वाइब्रेंट गुजरात की विरासत को दर्शाने के लिए इस रेल यात्रा को भारत सरकार की ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजना की भावना के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
  • गुजरात के प्रमुख तीर्थस्थल और विरासत स्थल अर्थात स्टैच्यू ऑफ यूनिटी‚ चंपानेर‚ सोमनाथ‚ द्वाराका‚ नागेश्वर‚ बेट द्वारका‚ अहमदाबाद‚ मोढेरा सूर्य मंदिर‚ पाटन स्थित रानी की बाओ इत्यादि इस यात्रा के प्रमुख आकर्षण है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://newsonair.gov.in/News?title=Bharat-Gaurav-Deluxe-AC-Tourist-Train-flags-off-from-Delhi-Safdarjung-Railway-Station-for-%E2%80%9CGarvi-Gujarat%E2%80%9D-tour&id=456626