भारत-चीन सीमा संबंधी मामलों की बैठक

India, China hold border consultation mechanism meeting

प्रश्न-हाल ही में भारत-चीन सीमा संबंधी मामलों पर परामर्श और समन्वय की कार्यकारी व्यवस्था (डब्ल्यूएमसीसी) के दसवें दौर की बैठक कहां आयोजित हुई?
(a) बीजिंग
(b) पेइचिंग
(c) नई दिल्ली
(d) इम्फाल
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 नवंबर, 2017 को भारत-चीन सीमा संबंधी मामलों पर परामर्श और समन्वय की कार्यकारी व्यवस्था (डब्ल्यूएमसीसी) के दसवें दौर की बैठक बीजिंग, चीन में आयोजित हुई।
  • इस बैठक में दोनों देशों ने आपसी सीमा के सभी क्षेत्रों में स्थिति की समीक्षा की।
  • दोनों देशों ने इस विषय पर सहमति व्यक्त की कि सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और अमन बनाए रखना आपसी संबंधों में निरंतर वृद्धि की एक महत्वपूर्ण शर्त है।
  • दोनों पक्षों ने विश्वास बहाली के और अधिक उपायों पर विचारों का आदान-प्रदान किया तथा दोनों देशों की सेनाओं के बीच संपर्क सुदृढ़ बनाये जाने के उपायों पर विचार-विमर्श किया गया।
  • ज्ञातव्य है कि डब्ल्यूएमसीसी की स्थापना वर्ष 2012 में हुई थी जिसका लक्ष्य भारत-चीन सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और स्थिरता बनाए रखने में संस्थागत सहयोग प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://indiatoday.intoday.in/story/doklam-standoff-india-china-border-troops-pm-modi-xi-jinping-xiamen/1/1091721.html
http://www.thehindubusinessline.com/news/world/india-china-hold-border-consultation-mechanism-meet-after-doklam-standoff/article9965425.ece