भारत सरकार एवं विश्व बैंक के मध्य समझौता

India signs Financing Agreement with World Bank for US$ 63 Million for Tejaswini Project

प्रश्न-23 फरवरी, 2017 को भारत सरकार एवं विश्व बैंक ने किस परियोजना हेतु एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए?
(a) सक्षम
(b) निर्भया
(c) तेजस्विनी
(d) उज्ज्वलता
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 23 फरवरी, 2017 को भारत सरकार एवं विश्व बैंक ने ‘तेजस्विनी’ परियोजना के तहत 63 मिलियन अमेरिकी डॉलर के एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
  • उल्लेखनीय है कि ‘तेजस्विनी’ किशोरियों और युवा महिलाओं के सामाजिक-आर्थिक सशक्तिकरण के लिए एक परियोजना है।
  • इस परियोजना का उद्देश्य किशोर लड़कियों को जीवन के बुनियादी कौशल में दक्ष करना और उसके पश्चात अवसर प्रदान करना जिससे वे बाजार आधारित कौशल हासिल कर पाएं।
  • परियोजना के तहत झारखंड की लगभग 6.8 लाख किशोरियों और युवा महिलाओं को सशक्त किया जाएगा।
  • यह परियोजना झारखंड के 17 जिलों में चलाई जाएगी।
  • यह परियोजना 30 जून, 2021 को समाप्त होगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=158720
http://www.worldbank.org/en/news/press-release/2017/02/23/project-signing-new-project-benefit-over-six-lakh-adolescent-girls-young-women-17-districts-jharkhand
http://projects.worldbank.org/P150576?lang=en
http://www.aninews.in/newsdetail-MA/MzAxOTEy/india-world-bank-sign-usd-63-million-agreement-for-039-tejaswini-039-.html