भारतीय डाक भुगतान बैंक के नए स्वतंत्र निदेशक

K G Karmakar, Gauri Shankar appointed directors of IPPB

प्रश्न-हाल ही में केंद्र सरकार ने किन्हें भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का नया स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया?
(a) गिरिराज शर्मा और अनुपम सिंह
(b) के.जी. कर्माकर और गौरी शंकर
(c) दीपक गुप्ता और चंदा कोचर
(d) शिखा शर्मा और उदय कोटक
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 7 जून, 2017 को केंद्र सरकार ने के.जी. कर्माकर और गौरी शंकर को भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) का नया स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया।
  • बैंक के निदेशक मंडल (Board of Director’s) के स्वतंत्र निदेशक के रूप में इनका कार्यकाल 3 वर्षों का होगा।
  • यह डाक विभाग के अंतर्गत पहला सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।
  • यह बैंक भारत सरकार के 100 प्रतिशत शेयर के साथ एक सार्वजनिक लिमिटेड कंपनी है।
  • इस बैंक का लक्ष्य उन सुदूर इलाकों में भी बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना है जो अब तक इससे अछूते रहे हैं।
  • भारतीय डाक भुगतान बैंक, पेटीएम भुगतान बैंक लि. और एयरटेल भुगतान बैंक लि. के बाद तीसरा भुगतान बैंक है जिसे RBI से लाइसेंस प्राप्त हुआ है।
  • भुगतान बैंक सावधि जमाएं तथा आवर्ती जमाएं स्वीकार नहीं करते हैं, किंतु बचत खातों तथा चालू खातों के माध्यम से अधिकतम 1 लाख रुपये तक मांग जमाएं स्वीकार कर सकते हैं।
  • 30 जनवरी, 2017 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में रांची, झारखंड और रायपुर, छत्तीसगढ़ में भारतीय डाक भुगतान बैंक की शाखाओं का उद्घाटन किया गया था।
  • सितंबर, 2017 तक पूरे देश में इसकी 650 शाखाएं काम करने लगेंगी।

संबंधित लिंक
https://www.indiapost.gov.in/Financial/Pages/Content/IPPB.aspx
http://www.dnaindia.com/business/report-k-g-karmakar-gauri-shankar-appointed-directors-of-ippb-2464414
http://indiatoday.intoday.in/story/k-g-karmakar-gauri-shankar-appointed-directors-of-ippb/1/972986.html